दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 12,647,033 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 7,382,540 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 563,261 की मौत हो चुकी है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि मौजूदा समय में कोरोनावायरस से उतना खतरा नही है जितना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लीडरशिप की कमी से है।
WHO के डायरेक्टर Tedros Adhanom Ghebreyesus ने कहा- मेरे दोस्तों, कोई गलती न करो। अभी जो खतरा हमारे सामने है, वह वायरस नहीं है। यह ग्लोबल लेवल पर लीडरशिप और हमारी एकता में कमी है। हम बंटे हैं और यही वजह है कि हम इतनी जानें गंवाने के बाद भी इस महामारी को हरा नहीं पा रहे हैं।
- कोरोना से दुनियाभर में अब तक 5.59 लाख लोगों की जान गई, 72.92 लाख ठीक हुए
- अमेरिका में सबसे ज्यादा 32.50 लाख संक्रमित, जबकि 1 लाख 36 हजार 158 मौतें
अमेरिका: चीन के लिए रिसर्च में करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार
अमेरिकी यूनिवर्सिटी के 57 साल के चीनी प्रोफेसर गुओ झेंग को चीन के लिए अमेरिकी सहायता का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने चीन के इम्युनोलॉजी से जुड़े शोध में अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ से मिले 4.1 मिलियन डॉलर (करीब 30.78 करोड़ रुपए) का इस्तेमाल किया। उसने यह बात छुपाई थी। इसके इसी वज़ह से गिरफ्तार किया है।