मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के घर आई खुशखबरी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना ने बेटे को जन्म दिया है. मां -बेटा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. सपना ने शादी इसी साल की थी. सपना की शादी लोकप्रिय हरियाणवी गायक-कलाकार वीर साहू के साथ जनवरी में ही हुई थी.
सपना चौधरी ने रविवार को अपने ससुराल क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. उनके पति ने फेसबुक लाइव के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी. सपना के पति ने फेसबुक लाइव करते हुए कहा- जो मेरे भाई हैं छोटे या बड़े…वे सुण ल्यो…थारे लिए बहुत खुशी की बात है…मेरे भाइयो थारा भाई बाप बणग्या है. आज मैं केवल सिंगर कलाकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार परिवार वाला गृहस्थ बोल रहा हूं.
वर्ष 2017 में सपना का दिल चुराने वाले वीर साहू एक सिंगर, कंपोजर, लिरिस्ट और हरियाणवी एक्टर हैं. उन्हें बब्बू मान के नाम से भी जाना जाता है.
Vinod Khanna ने कई सालों तक छिपा कर रखा था ये राज, फैंस के दिलों में आज भी जिंदा