सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के सबसे अच्छे कपल्स में से एक हैं. फिल्म जैसे कुर्बान और एजेंट विनोद में साथ नजर आ चुके सैफ और करीना अक्सर नए-नए विज्ञापनों में नजर आते रहते हैं. अब एक बार फिर दोनों ने एक ऐड में साथ में काम किया है, जिसे देखने के बाद ट्विटर यूजर्स के बहुत मजाक बनाया है उनका.
इस नए ऐड में सैफ अली खान और करीना कपूर पानी की टंकी के बारे में बात कर रहे हैं. दोनों की एक्टिंग जहां काफी अच्छी है वहीं इनके डायलॉग सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने इस ऐड को शेयर किया और इसके सामने आने के बाद से ही तमाम ट्विटर यूजर्स कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. हर कोई इस ऐड का मजाक उड़ा रहा है.
ट्विटर पर उड़ रहा सैफ-करीना का मजाक
World's Greatest Paani Ki Tanki Ad. pic.twitter.com/1WgDDYp1hR
— Gina Kholkar (@BabaJogeshwari) July 17, 2020
इस नए ऐड में सैफ अली खान और करीना कपूर पानी की टंकी के बारे में बात कर रहे हैं. दोनों की एक्टिंग जहां काफी अच्छी है वहीं इनके डायलॉग सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और ट्विटर पर उनका मजाक बना रहे है जैसा की अपने देखा ऊपर.
स्वास्तिका मुखर्जी को मिली एसिड अटैक-रेप की धमकी