Tejas Test Pilot RKS Bhadauria is next IAF Chief (भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख राकेश कुमार भदौरिया होंगे)
Air marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria, PVSM, AVSM, VM ADC is the current Chief of the India Air Force. He has been appointed as the next Chief of the Indian Air Force and will take over on September 2019. Because the current Indian Air Force chief BS Dhanoa has retired.
ताजा खबरों के अनुसार, केंद्र सरकार ने वायुसेना के नए प्रमुख के नाम का ऐलान करते हुए “राकेश कुमार सिंह भदौरिया” को भारतीय वायुसेना के प्रमुख का कार्यभार सौंपा । वे एयर मार्शल बीएस धनोआ की जगह लेंगे, जो 30 सितम्बर को रिटायर हो रहे है । भदौरिया ने इसी साल 1 मई को वायुसेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था ।
भदौरिया, वायुसेना प्रमुख नियुक्त किए जाने से पहले, IAF के बेंगलुरु स्थित प्रशिक्षण कमान का नेतृत्व कर रहे थे। उप प्रमुख के रूप में, वह फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमान सौदे के लिए भारतीय वार्ता टीम के अध्यक्ष थे। RKS भदौरिया को 15 जून 1980 को ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ के साथ वायु सेना की लड़ाकू शाखा में नियुक्त किया गया था।
उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों जैसे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट, सेंट्रल एयर कमांड में वरिष्ठ वायु कर्मचारी अधिकारी और जनवरी 2016 से 28 फरवरी, 2017 तक वायु सेना के उप प्रमुख के पद पर कार्य किया।
Rakesh Kumar Singh Bhadauria के अनुभव की बात करे तो उनके पास २६ प्रकार के लड़ाकू परिवहन निमानो को उडाने का कुल 4250 घंटो से अधिक का अनुभव है । वे प्रयोग जाँच पायलट और लेविल ए वाले फ्लाइंग इंस्ट्रक्ट और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी है ।
Join Indian Air Force by Applying :-
Indian Air Force X Y Group Recruitment