यहाँ भारत में चीनी ऐप्स और प्रोडक्ट्स का लोगों ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इस बीच भारत में चीनी ऐप्स (China Apps) को हटाने के लिए एक ऐप लॉन्च हुआ है 17 मई 2020, जो लोगों के बीच तेजी से कुछ ही हफ्तों में पॉपुलर हो रहा है.
येह ऐप्प आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध मिल जायेगा इस ऐप का नाम ‘Remove China Apps’ है. क्कुह ही दिन पहले यह ऐप्प लॉन्च हुए इस ऐप की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि इस वक्त यह टॉप फ्री ऐप्स की लिस्ट में शामिल हो गया है. Remove China Apps ऐप के कुछ ही दिनों में 1 मिलियन यानी 10 लाख यूजर्स हो गए हैं.
- Remove China Apps फिलहाल एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
- ऐप का साइज 3.5 MB का है.
- Remove China Apps को गूगल प्ले स्टोर पर अबतक 4.8 यूजर्स रेटिंग मिली हुई है.
- इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है.
- यूजर को ऐप डाउनलोड करने के बाद स्कैन (Scan)बटन पर क्लिक करना होता है.
जिसके बाद यह ऐप डिटेक्ट करने के बाद आपको बताएगा कि आपको मोबाइल में कौन-कौन सी चाइनीज ऐप हैं. आपसे परमिशन लेने के बाद यह ऐप चाइनीज ऐप्स को डिलीट कर देता है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर यूजर्स ने ज्यादातर पॉजिटिव रेटिंग्स ही दी हैं.