आयरलैंड के प्रधानमंत्री कोंकण में अपने पुश्तैनी गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने किया स्वागत
आयरलैंड के PM लियो वराडकर महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे । गांव के लोगो ने उनका भव्य स्वागत किया । रविवार को Ireland के प्रधानमंत्री लियो वराडकर अपने परवर के सदस्यों के साथ अपने पुश्तैनी गांव आये । जून 2017 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका मलवन तहसील के वराड गांव का पहला दौरा था |
आपको बता दे की वराडकर के पिता अशोक वराडकर वराड गांव से थे और वह पेशे से एक डॉक्टर थे। वराड मुंबई से लगभग 500 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। वह 1960 के दशक में ब्रिटेन चले गए थे।
मुंबई में रहने वाले उनके रिश्तेदारों ने बताया कि प्रधानमंत्री वराडकर का गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने ग्राम देवता के मंदिर का भी दौरा किया। आयरलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं यहां अपने माता-पिता, अपनी बहनों, उनके पति, अपनी पत्नी और नाती-पोतों के साथ हूं … इसलिए यह एक बड़ी पारिवारिक यात्रा है.” उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही खास पल है क्योंकि परिवार की तीन पीढ़ियां मेरे दादाजी के घर आयी हैं.
वराडकर ने कहा, ‘‘मैं अभी यहां निजी दौरे पर आया हूं लेकिन मैं आधिकारिक तौर पर फिर से इस जगह आना चाहूंगा.’’