कोरोना काल में यानी 9 महीने में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज थोड़ी देर में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुंचेंगे. बतौर प्रधानमंत्री ये उनका 23वां वाराणसी दौरा है, जबकि दूसरे कार्यकाल में तीसरी बार वाराणसी पहुंच रहे हैं. आखिरी बार पीएम मोदी (PM Modi) इसी साल 16 फरवरी को काशी आए थे. PM मोदी पहली बार देव दीपावली पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. पहली बार ऐसा होगा कि प्रधानमंत्री मोदी गंगा मार्ग से काशी विश्वनाथ (Kasi Vishwanath) मंदिर जाएंगे.
PM Narendra Modi विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास कार्यों को जायजा लेते हुए बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (PM Yogi Adityanath) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे. यहां से PM Modi खजुरी जाएंगे. यहां प्रयागराज-वाराणसी 6 लेन हाईवे का लोकार्पण करने के साथ ही पीएम मोदी की एक जनसभा होगी.
ये है पीएम मोदी के दौरे का पूरा शेड्यूल
- दोपहर 2:10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- 3 बजे खजूरी में जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
- खजूरी में ही वाराणसी-हंडिया सिक्स लेन हाई-वे का लोकार्पण करेंगे
- भगवान अवधूत राम घाट पर क्रूज की सवारी
- काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेंगे प्रधानमंत्री
- विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य की प्रगति देखेंगे
- 4.40 बजे अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर राजघाट पहुंचेंगे
- 4 बजकर 45 मिनट पर विश्वनाथ मंदिर से पीएम फिर ललिता घाट से क्रूज पर सवार होकर राजघाट जाएंगे
- शाम 5 बजे दीप जलाकर देव दीपावली का उद्घाटन
- पर्यटन विभाग की एक वेबसाइट का लोकार्पण
- राजघाट में 5 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
- शाम 6 बजे राजघाट के कार्यक्रम में मां गंगा की भव्य आरती देखेंगे
- शाम 6:15 बजे से 7:30 बजे तक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद क्रूज पर सवार होकर गंगा के रास्ते अलग अलग घाटों पर
- दीपावली का भव्य नजारा देखेंगे
- चेत सिंह घाट पर लेजर शो का कार्यक्रम देखेंगे
- शाम 7:30 बजे सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो
- कुछ तिब्बती लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम
- रात 8:20 बजे क्रूज से रविदास घाट पहुंच सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री मोदी सारनाथ पहुंचेंगे
- रात 9.30 बजे सारनाथ से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचकर वापस दिल्ली को निकल जाएंगे
दुल्हन की तरह तैयार करेंगे काशी को
PM Modi के स्वागत में वाराणसी को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. 15 लाख से अधिक दीयों से पूरे शहर को रौनक किया जाएगा. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Aditya Nath Yogi) और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या उनके साथ मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पिछले कुछ दिनों से में जोरो-शोरों से चल रही है. खुद सीएम योगी तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. उन्होंने 2 दिन पहले प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी.
दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी, राजधानी के 5 एंट्री प्वाइंट्स को ब्लॉक करने का चेतावनी