अमेरिका में एक अस्पताल की नर्स मैनेजर कोरोना वैक्सीन लेने के कुछ मिनटों बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहोश हो गईं. फाइजर बायोएनटेक (Pfizer BioTech) की Covid 19 वैक्सीन लेने के बाद टिफेनी डोवर (Tiffany Dovr) नाम की ये नर्स मैनेजर लाइव कैमरों के सामने ही संतुलन खोकर गिर पड़ी जिसके बाद उन्हें वहां मौजूद डॉक्टर्स ने संभाला. सोशल मीडिया पर ये वीडियो ट्रेंड कर रहा है.
टिफेनी अमेरिका के शहर टेनेसी में स्थित सीएचआई मेमोरियल अस्पताल (CHI Memorial Hospital) से प्रेस ब्रीफिंग दे रही थीं. उन्होंने वैक्सीन ली थी और फिर कुछ ही देर बाद उन्होंने मीडिया को एड्रेस करना शुरू किया. वे जब रिपोर्टर्स के सवालों का जवाब दे रही थीं तो इसी बीच उन्हें चक्कर सा आ गया था. वे इस वीडियो में कहती हैं कि हमारा पूरा स्टाफ, इस वैक्सीन को लेकर काफी उत्साहित है. हम Covid यूनिट हैं इसलिए मेरी टीम को सबसे पहले इस वैक्सीन का इस्तेमाल करने का मौका मिला है.
इसके बाद वे इस वीडियो में थोड़ा असहज दिखने लगती हैं और कहती हैं कि सॉरी मुझे चक्कर आ रहे हैं. इतना कहने के साथ ही Tiffany अपना संतुलन खो बैठती हैं और बेहोश हो जाती हैं. हालांकि इस मामले में डॉक्टर्स का कहना है कि ये Corona Vaccine से जुड़ा हुआ नहीं है और उनकी एक कंडीशन है कि वे जब भी बहुत ज्यादा दर्द महसूस करती हैं तो वे बेहोश हो जाती हैं.
WATCH: Nurse passes out on live TV after taking vaccine in Chattanooga, Tennessee. Nurse Manager Tiffany Dover was okay and spoke again with local station WTVC, saying she has a condition where she often faints when she feels pain.
“It’s common for me,” she said. pic.twitter.com/wqUhX577vc
— Breaking911 (@Breaking911) December 18, 2020
ब्लूयटीवीसी-9 के साथ बातचीत में इस नर्स मैनेजर ने कहा कि मुझे अचानक से महसूस हुआ कि मैं एक बार फिर उस स्थिति में हूं जब मेरी हालत खराब हो जाती है हालांकि मैं अब बिल्कुल ठीक महसूस कर रही हूं और मेरे हाथ का दर्द भी चला गया है. कोरोना वैक्सीन लेने के 17 मिनट बाद टिफेनी बेहोश हो गई थीं. वहीं इस मामले में सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन का कहना है कि कई तरह की वैक्सीन के चलते भी बेहोशी की समस्या हो सकती है और आमतौर पर ये दर्द या बैचेनी के चलते होता है.