ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) रातों रात अपने गाने की वजह से वह लोगों के बीच चर्चा में आ गईं. हालांकि उनकी आवाज को लेकर कई लोगों ने उनका मजाक भी बनाया लेकिन हर कोई उन्हें जानने जरूर लग गया. Dhinchak Pooja के सबसे पॉपुलर गानों में एक गाना था ” सेल्फी मैंने ले ली आज.” अब इस गाने का नया वर्जन इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इसको म्यूजिक कंपोजर मयूर जुमानी (Mayur Jumani) ने गाया है. उन्होंने इसे अलग अंदाज में कंपोज किया है.
https://www.instagram.com/tv/CK0UF6VpW3K/?utm_source=ig_web_copy_link
उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम (Instagram Account) पर शेयर किया है. गिटार बजाते हुए उन्होंने इस गाने का नया वर्जन गाया है. इस वीडियो में उन्होंने Dhinchak Pooja को भी शामिल किया है. पूजा अपने गाने ‘दिलों का शूटर’ और ‘सेल्फी मैंने लेली आज’ के लिए खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
2017 में पूजा की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि वह ‘बिग बॉस 11’ का हिस्सा भी बन गई थीं. पूजा ने 2017 में 11वें सीजन घर खूब धमाल मचाया था. वह अपने गानों से घरवालों का जमकर मनोरंजन करती नजर आई थीं, लेकिन इसके बावजूद वह ‘बिग बॉस 11’ में ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई थीं.