बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म “Laxmii” सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है. क्रिटिक्स रिव्यू और ऑडियंस रिएक्शन के आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म पब्लिक को इंप्रेस कर पाने में नाकाम रही है. एक तरफ जहां एक्टिंग के पूरे मार्क्स कलाकारों को मिले हैं वहीं कहानी और मैसेज को डिलीवर कर पाने में फिल्म कमजोर नजर आई है.
सोशल मीडिया पर लोग फिल्म लक्ष्मी के मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने मिर्जापुर का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, “अक्षय कुमार की लक्ष्मी देख रहे लोग बोले- हम आपसे बेहतर उम्मीद किए थे.” एक अन्य यूजर ने मीम में आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ को उठाकर ले जाते हुए दिखाया है.
People after watching Akshay Kumar's Laxmii…👇👇#LaxmiiReview pic.twitter.com/BcR0czgzeM
— arpit agnihotri (@arpitsparda) November 9, 2020
#LaxmiiReview
Audience after watching first 5 min of #Laxmii pic.twitter.com/Ly73sM5iIt— Memekaar Edits (@memekaar_edits) November 10, 2020
After 5 minutes of watchin laxmi bomb
Me #LaxmiiReview pic.twitter.com/YJwPaHo3bU— DirectBabu (@BabuDirect) November 10, 2020
लक्ष्मी बॉम्ब पर रिएक्शन दे रहे लोगों में से ज्यादातर का कहना है कि फिल्म मैसेज डिलीवर करने के मामले में कहीं न कहीं हल्की पड़ गई. साथ ही जिन लोगों ने ऑरिजनल फिल्म कंचना देख रखी थी उनका मानना है कि मूल फिल्म इस रीमेक से कहीं ज्यादा दमदार थी.
‘Aashram 2’ के विरोध में उतरी करणी सेना, प्रकाश झा का पुतला फूंका