बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmmi Bomb) की इस वक्त जमकर चर्चा हो रही है. राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी ‘लक्ष्मी बम’ दिवाली पर यानी 9 November 2020 को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar ) पर रिलीज हो रही है. ‘लक्ष्मी बम’ का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि मेकर्स 9 नवंबर के दिन ‘लक्ष्मी बम’ को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ-साथ सिनेमाघरों में भी रिलीज करेंगे.
थिएटर्स में भी रिलीज होगी फिल्म
अब अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘Laxmmi Bomb’ को दर्शक सीधे सिनेमाघरों में भी देख पाएंगे. हालांकि इसमें एक ट्विस्ट है, ‘Laxmmi Bomb’ के मेकर्स अपनी फिल्म को केवल उन देशों को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे, जहां के हालात ठीक हो चुके हैं. इन देशों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया (Australia), यूएई(UAE) और न्यूजीलैंड(New Zealand) के नाम शामिल हैं. अगर आप भारत में रहते हैं और ‘लक्ष्मी बम’ को सिनेमाघरों में देखने का ख्वाब पाल रहे हैं तो आपको थोड़ा झटका जरूर लग सकता है. हमारे देश में अभी भी कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है, जिस कारण अक्षय कुमार की फिल्म यहां के थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी.
This Diwali, #LaxmmiBomb to release on 9th November in Australia, New Zealand and UAE.#YehDiwaliLaxmmiBombWaali 💥 #FoxStarStudios pic.twitter.com/23HsgQHpxo
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) September 30, 2020
तमिल हिट ‘कंचना’ का रीमेक
‘लक्ष्मी बम’ तमिल हिट फिल्म ‘कंचना’ का रीमेक है. अभिनेता ‘लक्ष्मी बम’ में एक ट्रांसजेंडर के अपने किरदार के साथ अपने प्रशंसकों को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं .
ड्रग्स केस में शाहरुख खान, रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल के नाम आने का दावा