डेमचोक में एक चीनी सैनिक रविवार को पकड़ा गया था. भारतीय सीमा में आए चीनी सैनिक को भारत ने चीन के हवाले कर दिया है. मंगलवार देर रात चुशूल-मोल्डो में चीन को चीनी सौनिक सौंप दिया गया. ये जानकारी ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है. चीन ने दावा किया था कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army) का जवान गलती से भारतीय सीमा में घुस गया था. चीनी सैनिक (Chinese Soldier) ने भी अपने बयान में याक की तलाश के दौरान रास्ता भटकने की बात कही थी. प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भारत ने चीनी सैनिक को वापस भेजा है.
The #PLA soldier, who went missing while helping herdsman find yak near #China–#India border on Sunday, has been returned to Chinese border troops by Indian army early on Wednesday, PLA News reported. https://t.co/8gljTdoFwQ
— Global Times (@globaltimesnews) October 20, 2020
चीनी सैनिक पर था जासूसी का शक
दोनों देशों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. ऐसे में चीनी सैनिक का भारतीय सीमा में मिलना कई संदेह पैदा करता है. बाद में चीन ने दावा किया कि उनका एक सैनिक चरवाहे के याक को खोजते हुए रास्ता भटक गया है और भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया. प्रोटोकॉल के मुताबिक, सैनिक से पूछताछ और बाकी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद चुशूल-मोल्डो बैठक बिंदु पर उसे चीनी अधिकारियों को सौंप दिया गया.
सैनिक को प्रदान की गई चिकित्सा सहायता
PLA के इस सैनिक की पहचान कॉर्पोरल वांग या लांग (Corporal Wang Ya Long) के रूप में हुई थी. भारतीय सेना ने उसे कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े सहित चिकित्सा सहायता भी प्रदान की. जांच के दौरान चीनी सैनिक का ICard जब्त किया गया था. इसके अलावा कुछ और दस्तावेज भी बरामद किए गए थे.
iPhone 12 ने पहले दिन ही बना दिया रिकॉर्ड, एक दिन में आए जबर्दस्त ऑर्डर