इन दिनों फिल्मी दुनिया से लगातार बुरी खबरें सुने में आ रही है. जहां बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत (SSR) की आत्महत्या ने सबको हिला कर रख दिया, वहीं अब भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने सोशल मीडिया पर खुलेआम आत्महत्या की धमकी दे दी है. Rani Chatterjee की इस लंबी पोस्ट में उन्होंने अपने डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात की है उन्होंने उस शख्स का नाम भी बताया जिसके कारण वह बहोत ज्यादा परेशान हैं. लेकिन अब उनकी आत्महत्या वाली बात को लेकर भोजपुरी फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक हडकंप मच गया है.
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इस पोस्ट में बताया है कि वह इन दिनों अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने पोस्ट में कहा है कि एक शख्स की वजह से वह अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रही हैं और हिम्मत नहीं बची हैं. वह आत्महत्या भी कर सकती हैं.
‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का नया पोस्टर, OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज