बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) 5वीं बार साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे. ये पहला बॉलीवुड का रियल कपल है, जो लगातार ऑनस्क्रीन काम कर रहा है. इनसे पहले अमिताभ बच्चन-जया बच्चन और धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने ऑनस्क्रीन साथ काम किया. ‘Ramleela’, ‘Bajirao Mastani’, ‘Padmavat’ और आने वाली फिल्म ’83’ के बाद दीपिका-रणवीर एक और फिल्म में साथ दिखाई देंगे.
दीपिका पादुकोण ने कहा पति रणवीर की ‘Cirkus’ में कैमियो करते हुए नजर आएंगी. दीपिका इस फिल्म में एक आइटम नंबर करेंगी. सर्कस एक मसाला कॉमडी फिल्म है. ये फिल्म गुलजार की क्लासिकल फिल्म ‘अंगूर’ का एडेप्शन है. इस फिल्म में संजीव कुमार, देवेन वर्मा, मौसमी चटर्जी और दीप्ती नवल थे. फिल्म सर्कस को फिल्ममेकर रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं.
फिल्म ‘Cirkus’ में रणवीर सिंह के साथ-साथ वरुण शर्मा, जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े हैं. रोहित शेट्टी के साथ-साथ ‘Cirkus’ को टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट भी को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल करते हुए दिखाई देंगे. ये पहली बार है जब रणवीर किसी फिल्म में डबल रोल करेंगे. पहली बार भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी साथ काम कर रहे हैं.
BIGGG NEWS… #RanveerSingh and director #RohitShetty team up once again… Film titled #Cirkus… #Rohit's take on #TheComedyOfErrors… Costars #PoojaHegde, #JacquelineFernandez and #VarunSharma… Produced-directed by #RohitShetty… Bhushan Kumar and Reliance Ent present. pic.twitter.com/EodlosSard
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 19, 2020
रोहित शेट्टी के साथ तीसरी बार काम
रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह तीसरी बार साथ काम करने जा रहे हैं. इसस पहले, Rohit Shetty के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह लीड रोल में दिखाई दिए थे. इसके बाद रणवीर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में कैमियो में किया है. ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katreena Kaif) लीड रोल में है. फिल्म को मार्च में रिलीज होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते रिलीज नहीं हो पाई.
WhatsApp फिर लाएगा New Privacy Policy, यूजर्स को भेजेगा नया अपडेट