IPL 2020 सीजन के 7वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (CSK) ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 44 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस मैच में दिल्ली की टीम सीएके पर पूरी तरह हावी रही. यहां तक की अकसर अपनी टीम के संकटमोचक कहलाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) भी येलो आर्मी की कश्ती पार नहीं लगा पाए.
इस मैच में धोनी एक बार फिर 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए और 12 गेंदों में महज 15 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. वो रबाडा की गेंद पर स्टंप के पीछे ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. चेन्नई की इस हार पर क्रिकेट फैंस धोनी को हार की वजह बता रहे हैं और सोशल मीडिया (Social Media) पर चेन्नई के कप्तान के जमकर मजे ले रहें, आइए देखते हैं कुछ फनी मीम्स.
एक यूजर ने धोनी के लोअर मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करने को लेकर निशाना साधते हुए लिखा है, ‘मैं इसलिए जल्दी नहीं आ सका क्योंकि मैं एक और ‘मैं पल दो पर का शायर वीडियों’ ए़डिट करने में बिजी था.’
"I didn't come early as I was busy editing another 'mai pal do pal ka shayar' video."
MS Dhoni (in post match presentation)- pic.twitter.com/e3GJStQukz— AFC Abhi (@AfcAbhi) September 25, 2020
Played Two Out Of Three Matches For Opposition! 😎🔥
Simplicity Level – Dhoni ❤🙏🏻#CSKvDC #IPL2020 pic.twitter.com/AwRzrcYgyB
— V I P E R™ (@Offl_TheViper) September 25, 2020
Ms dhoni and kedar Jadhav when required run rate is 10+#CSKvDC pic.twitter.com/safbJHbAtN
— Gaurav (@GauravK_8609) September 25, 2020
गौरव ने भी वीडियो के जरिए समझाया है कि जब जरूरी रन रेट 10 से ज्यादा होता है तब MS Dhoni और केदार जाधव क्या करते हैं.
देश में 24 घंटे में 85,362 नए कोरोना मरीज आए, कुल मामले 59 लाख के पार