कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने India-China Dispute को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि चीन का सामना करना तो दूर की बात, भारत के प्रधानमंत्री में उनका नाम तक लेने का साहस नहीं है.
इस बात से इनकार करना कि चीन हमारी मातृभूमि पर है और वेबसाइट से दस्तावेज़ हटाने से तथ्य नहीं बदलेंगे. रक्षा मंत्रालय का मानना है कि पूर्वी लद्दाख में स्थिति ‘संवेदनशील’ बनी हुई है और चीन की ‘आक्रमकता’ का जवाब देने के लिए तुरंत-कारवाई की जरूरत है.
पहली बार आधिकारिक तौर से रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सेना के ‘अतिक्रमण’ के बारे में एक दस्तावेज अपलोड किया। उसके बाद उसे हटा दिया गया।
चीन का सामना करना तो दूर की बात, भारत के प्रधानमंत्री में उनका नाम तक लेने का साहस नहीं है।
इस बात से इनकार करना कि चीन हमारी मातृभूमि पर है और वेबसाइट से दस्तावेज़ हटाने से तथ्य नहीं बदलेंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2020
LOC यानि Line of Actual Control पर चीन की आक्रमकता लगातार बढ़ती जा रही है जो खासतौर से 5 May को Galwan Valley में सबसे पहले हुई थी. इस रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि चीन की तरफ से ‘ट्रांसग्रेशन’ यानि अतिक्रमणता कुगरंग नाला, गोगरा और पैंगोंग-त्सो लेक के उत्तर में 17-18 May से शुरू हुई थी.
राम मंदिर पर ‘अपराजिता अयोध्या’ नाम की फिल्म बनाएंगी कंगना रनौत