वीडियो गेम के शौकीनों में PUBG (पबजी) के दीवाने काफी हैं। पबजी गेम खेलने वालो के लिए बुरी खबर यह है कि इसे जल्द ही बैन किया जा सकता है भारत में। दरअसल, देश में 59 चीनी ऐप पर बैन के बाद अब 275 और चाईनीज ऐप की लिस्ट तैयार की गई है सरकार ने। इस लिस्ट में टेंसेंट कंपनी का लोकप्रिय गेम PUBG भी शामिल है। जिस पर प्रतिबंध का निर्णय जल्द लिया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत PUBG का सबसे बड़ा बाजार है जहाँ अब तक लगभग 17.5 करोड़ लोगों द्वारा इंस्टाल किया जा चुका है।
रिपोर्ट के मुताबिक नई लिस्ट में शामिल सभी 275 एप की राष्ट्रीय सुरक्षा और यूजर्स की गोपनीयता के उल्लंघन के सिलसिले में जांच की जाएगी। ऐसे में यह भी कहा जा सकता है कि सरकार लिस्ट में शामिल सभी ऐप्स को बैन कर सकती है। फिलहाल गृह मंत्रालय ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
PUBG एक South Korean video game Bluehole की सहायक कंपनी Battleground (बैटलग्राउंड) ने बनाया है। यह गेम 2000 की जापानी फिल्म Battle Royal से प्रभावित था और इसे Brendan ने बनाया था। साउथ कोरिया में इस गेम को Kakao Games की तरफ से मार्केटेड और डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है। हालांकि चीन के सबसे बड़े वीडियो गेम पब्लिशर टीसेंट में यह बड़ी हिस्सेदारी रखता है। चीन में इसे Game of peace (गेम ऑफ पीस) के नाम से पेश किया गया था।
यहां बता दें कि PUBG को कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है और इसे बैन को लेकर भी कई बार मांग उठाई जा चुकी है। बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों द्वारा कई शिकायतें भी मिलीं। जिसमें खासकर युवाओं पर इस गेम का बुरा प्रभाव पड़ने की बात सामने आई और देशभर में कुछ राज्य सरकारों ने गेमिंग ऐप पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया।
बदलने वाला है बाइक पर बैठने का तरीका, सरकार का नया दिशा निर्देशों