Malang Trailer: आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और दिशा पटानी (Disha Patani) की फिल्म ‘मलंग’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur),अनिल कपूर (Anil Kapoor), कुणाल खेमू और दिशा पटानी (Disha Patani) की अपकमिंग मूवी मलंग (Malang) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. मूवी का पोस्टर तो पहले ही रे;लीज हो गया था और उसे दर्शको का खूब प्यार भी बटोइरा. मलंग मूवी के ट्रेलर को देख लग ये इस काल २०२० की ब्लॉक बस्टर मूवीज मए जगह बना लेगी।
आदित्य राय कपूर (Aditya Roy Kapur) और दिशा पटानी (Disha Patani) स्टार्रर अपकमिंग मूवी मलंग का ट्रेलर रिलीज़ होते ही इसे ३ लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है. इस मूवी को एक विलन ” मूवी के निर्माता मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है.
इस मूवी के ट्रेलर मए भी एक विलन मूवी की झलक दिखाई दी| ट्रेलर मए चारो(4 )मुख्या किरदार विलन के कठघरे मए खड़े नज़र आए । पर असल मे कोण सा किरदार विलन है ये तो मूवी के रिलीज़ होने के बाद ही कहा जा सकता है|
Malang Trailer: आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और दिशा पटानी (Disha Patani) की फिल्म ‘मलंग’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, इस ट्रेलर में दोनोंं का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है…
Malang trailer: This Disha Patani and Aditya Roy Kapur film is all about killing and adventure. Watch Video :
बता दें , फिल्म ‘मलंग (Malang)’ 7 फरवरी को रिलीज होगी.यह फिल्म टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, नॉर्दर्न लाइट्स और अंकुर गर्ग एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित है तो वहीं इस फिल्म को मोहित सूरी ने निर्देशित किया है.
फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी कहते हैं, “मैं आज दर्शकों के साथ मलंग का ट्रेलर साझा करने के लिए उत्साहित हूं. इस फिल्म के साथ, मैं अनिवार्य रूप से एक ऐसे स्पेस में वापसी कर रहा हूं जिसका मैं सबसे अधिक आनंद लेता हूं, जो कि इंटेंस, दमदार और पागलपन से भरपूर है. मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों के लिए भी उतना ही रोमांचक अनुभव होगा जितना हम सभी के लिए रहा है.”
फिल्म में एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाने वाले अनिल कपूर ने एक अलग पोस्टर के साथ अपने चरित्र का परिचय दिया और लिखा, “जीवन भगवान के हाथ में है, गन मेरा है।” कुणाल केमू की विशेषता वाला पोस्टर, जो एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, के साथ चला गया। वर्णन, “सही बनाम गलत में, कोई भी सही नहीं है।”
बॉलीवुड फिल्म मलंग के ट्रेलर लॉन्च के दौरान | अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी के संग कुणाल केमू और मोहित सूरी

ट्रेलर लांच में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur)और दिशा पटानी (Disha Patani) ट्विन अवतार मे नज़र आए , दोनों ने ग्रीन कलर मे ड्रेस का चुनाव किया|
” फिल्म की कामियाबी के लिए पूरी मूवी कास्ट को शुभ कामना “
Disclaimer: All information is gathered from various internet sources.
Source: hindustantimes.com