पूर्व भारतीय कप्तान Mahendra Singh Dhoni ने Independence Day की शाम को अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। वे पिछले 1 साल से टीम से बाहर थे। इस फैसले के बाद खेल जगत के कई दिग्गज और माही के फैंस लेजेंड के लिए एक फेयरवेल मैच की मांग कर रहे हैं। इस पर BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि बोर्ड भी विदाई मैच के लिए धोनी से बात कर रहा है। अगर धोनी मैदान से विदाई के लिए नहीं माने तो बीसीसीआई के पास तैयार है प्लान-बी यानि उनके लिए एक सम्मान समारोह जरूर रखा जाएगा।
धोनी के साथ एक घंटे बाद ही उनके करीबी दोस्त Suresh Raina ने भी रिटायरमेंट ले लिया था। धोनी ने पिछला मैच जुलाई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था।
BCCI अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘अभी भारतीय टीम की कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं है। IPL के बाद हम कुछ कर सकते हैं, क्योंकि धोनी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। वे हर एक सम्मान के हकदार हैं। हम हमेशा से ही धोनी के लिए एक Farewell Match कराना चाहते थे, लेकिन धोनी एक अलग तरह के खिलाड़ी हैं। उन्होंने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। कोई भी यह नहीं सोच सकता था कि वे ऐसा फैसला इतनी जल्दी लेंगे।’’
माही के लिए फेयरवेल मैच कराना चाहते थे
BCCI अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘अभी भारतीय टीम की कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं है। IPLके बाद हम कुछ कर सकते हैं, क्योंकि धोनी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। वे हर एक सम्मान के हकदार हैं। हम हमेशा से ही धोनी के लिए एक फेयरवेल मैच कराना चाहते थे, लेकिन धोनी एक अलग तरह के खिलाड़ी हैं। उन्होंने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। कोई भी यह नहीं सोच सकता था कि वे ऐसा फैसला इतनी जल्दी लेंगे।’’
IPL का नया स्पॉन्सर तय : ड्रीम 11 आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सर, चुकाए इतने रूपए