सलमान खान के शो बिग बॉस के खिलाफ उठी आवाज- ट्रेंड कर रहा #जिहाद फैलता_bigboss, लोगो ने PM Modi को Big Boss Season 13 बैन करने की शिकायत

Colors पर आने वाला रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 अब विवादों के घेरे में है । ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा लव जिहाद फैलता बिग बॉस, यूजर बोले – इस रियलिटी शो को बैन करो ।
कलर्स (Colors) टीवी चैनल पर आने वाला रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) हमेशा विवादों में रहा है । अभी बिग बॉस के 13 वे सीजन की शुरू हुए 1 हफ्ता हुआ है और ट्विटर के जरिये यूज़र्स ने इसको बैन करने की मांग कर डाली । लोगो का कहना है की बिग बॉस सीजन 13 में सलमान खान लव जेहाद फैला रहा है । इस ट्विटर पर “#जेहाद_फैलाता_bigboss” ट्रेंड भी कर ही है
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किये जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13वा पहले ही एपिसोड से अश्लीलता परोसने के आरोपों का सामना कर रहा है । इस बार सलमान खान ने कंटेस्टेंट के घर में एंट्री करने से पहले ही ये तय कर दिया था कि उनका BFF(बैड फ्रेंड फॉरएवर) कौन होगा. इसके तहत इस बार एक बेड पर दो लोग साथ में सोएंगे. इनमें लड़का और लड़की एक ही बेड साथ में शेयर कर रहे हैं. इसी को लेकर बिग बॉस के खिलाफ लोगों को गुस्सा का फूटा और इसके बाद ट्विटर पर इसे लेकर कई हैशटैग ट्रेंड करने लगे.
लोगो का कहना है की शो के माध्यम से हिन्दू संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और इस शो में लव जिहाद के बढ़ावा दिया जा रहा है । सोशल मीडिया पर भी कुछ लोग जेहाद फैलता बिग बॉस हैशटैग को ट्रेंड करा रहे है । यूज़र्स का कहना है कि शो में कश्मीरी मुस्लिम मॉडल और हिन्दू लड़की को साथ बीएड शेयर करने को कहा गया है । लोग सोशल मीडिया पर सिर्फ बिगबॉस ही नहीं बल्कि कलर्स चैनल का बायकाट के हैश टैग चला रहे हैं. खुद बीजेपी नेता सत्यदेव पचौरी ने बिग बॉस के खिलाफ ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि
देखें बिग बॉस के फाइनलिस्ट कटेंस्टेंट कि लिस्ट
इसके बाद से लोग #Boycott_BigBoss, #जेहादी_बिगबॉस, #जेहाद_फैलाता_bigbos, #bycott_bigboss हैशटैग के साथ लोग ट्वीट कर रहे हैं और बिगबॉस का विरोध कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग बिग बॉस के प्रसारण का समर्थन भी कर रहे हैं और इससे हिंदू संस्कृति पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।