इतने समय से दर्शक जिस वेब सीरीज का इंतजार कर रहे थे अब वो इंतजार खत्म होने का आ रहा है। अब तक आप भी समझ गए होंगे की हम किस वेबसीरीज की बात कर रहे हैं। जी हां अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की सबसे फेमस और चर्चित वेबसीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) के Season 2 रिलीज हो चुका है। इस सीरीज का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसके बाद से ही लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दरअसल यह 23 October को रिलीज होने वाली थी, लेकिन स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म ने फैन्स का इंतजार खत्म करते हुए इसे तीन घंटे पहले ही रिलीज कर दिया। Amazon Prime पर यह 22 October को रात 8 बजे रिलीज किया गया है, इसकी जानकारी OTT Platform ने ट्वीट कर फैन्स को दी।
Count this tweet as an invite for #MirzapurWatchParty! Iss baar sath mein bhaukaal karenge 🔥
Date: October 22
Time: 11:30pm onwardsSee you! #MirzapurOnPrime https://t.co/2nIRoHRcYL
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 21, 2020
Amazon Prime ने ऑफीशियल अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, “इस ट्वीट को एक इन्वाइट की तरह ट्रीट करें। मिर्जापुर रिलीज किया जा चुका है। इस बार साथ में भौकाल करेंगे।”
Season 2 ने कुल 10 एपिसोड हैं। इसका पूरा कॉन्टेंट 535 Min का है। इसमे पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, विक्रांत मैसी, श्रिया पिलगांवकर, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इनके अलावा नए चहरे विजय वर्मा, प्रियांशु पेन्युली, ईशा तलवार, अमित सियाल, अंजुम शर्मा भी नजर आने वाले हैं।
इस Season 2 में जहां बदला लेना का एक नया रूप नजर आया है वहीं इस सीजन में कई खुलासे भी होंगे। इस नए सीजन में मिर्जापुर की गद्दी के लिए महायुद्ध होगा और यह युद्ध की कड़ियां यूपी से बिहार तक जाएंगी। ट्रेलर की शुरुआत में कालीन भइया कहते हैं- ‘गद्दी पर हम रहें या मुन्ना, नियम सेम होगा।’ तभी मुन्ना (Divyenndu Sharma) कालीन भइया के साथ बैठे लोगों को गोली मार देता है और कहता है- ‘और हम एक नया नियम एड कर रहे हैं, Mirzapur की गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है।
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी कोरोना संक्रमित, AIIMS पटना में भर्ती