फिल्म ‘Sadak 2’ की रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ये फिल्म 28 अगस्त को डिजनी हॉटस्टार प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है। वहीं फिल्म के मेकर्स ने एक साथ फिल्म के तीन नए पोस्टर जारी किए हैं। इन पोस्टर्स में फिल्म के तीनों लीड किरदार नजर आ रहे हैं। Alia Bhatt, Sanjay Dutt, Aditya Roy Kapur के ये पोस्टर्स सामने आते ही वायरल हो गए हैं। फिल्म में तीनों स्टार्स का लुक काफी गजब लग रहा है।
Alia Bhatt का फर्स्ट लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है, आलिया भट्ट का ये पोस्टर रिलीज होते ही काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें आलिया पहली बार अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में काम कर रही हैं। इस फिल्म में अलिअ भट्ट के साथ आदित्य रॉय कपूर का लुक भी सामने आया है। उनका हंसता मुस्कुराता लुक पसंद लोगो को दिलो को लुभा रहा है। ये पहली बार है जब आदित्य रॉय कपूर आलिया भट्ट के साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले है।
Sadak 2, the road to love streaming on @DisneyPlusHotstarVIP from 28 August #DisneyPlusHotstarMultiplex #AdityaRoyKapur @poojab1972 #MukeshBhatt #SuhritaSengupta @mohankapur #akshayanandd pic.twitter.com/nbLPnSOx35
— Alia Bhatt (@aliaa08) August 6, 2020
वहीं संजय दत्त अपने लुक में काफी सीरियस नजर आ रहे हैं और उन्होने हाथ में चिता की मटकी पकड़ी हुई है। पीछे पूजा भट्ट के तस्वीर नजर आ रही है। सड़क 2 में पूजा भी काम कर रही हैं। संजय दत्त और पूजा भट्ट आलिया के मम्मी पापा के रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर 11 अगस्त को रिलीज होने वाला है। फिल्म पहले 25 मार्च को रिलीज होने वाली थी, मगर कोविड 19 महामारी के चलते लॉकडाउन होने से 10 जुलाई तक पोस्टपोन कर दी गयी थी। 29 जून को फिल्म के डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज करने का एलान कर दिया गया।
इस फिल्म के जरिए महेश भट्ट लम्बे 21 साल बाद डायरेक्शन में लौटे हैं। महेश भट्ट की आखिरी डायरेक्टोरियल फिल्म, जो 1999 में रिलीज हुई थी। महेश भट्ट ने निर्देशन से ब्रेक लेकर फिल्मों के लेखन पर अधिक काम किया। बतौर लेखक उनकी आखिरी फिल्म हमारी अधूरी कहानी है, जो 2015 में आयी थी।